उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत पर गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

कन्नौज के सतवारी गांव में खेत पर गए युवक की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Nov 23, 2022, 5:19 PM IST

कन्नौज:जनपद केसदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के सतवारी गांव में खेत पर गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव खेत में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है. बुधवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का करीब आठ दिन पहले गांव में ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के सतवारी गांव निवासी अनुज (30) पुत्र राम प्रकाश बीते मंगलवार की दोपहर पत्नी नीलम से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था. उसका खेत घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है. देर शाम उसके ताऊ का लड़का अवधेश खेत की ओर गया तो अनुज को खेत में बेहोशी की हालत में पड़ा देखा. उसने आनन फानन में परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे परिजन अनुज को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बुधवार को परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है. कहा कि वह खेत पर गए थे. शाम के समय खेत पर शव पड़ा मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि करीब आठ दिन पहले मृतक का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था. हालांकि मामले में समझौता करा दिया गया था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि युवक का खेत में शव मिलने का मामला सामने आया है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-एटा में सपा नेता रामेश्वर सिंह के बेटे की 1.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details