उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में फायरिंग, कनपटी पर गोली लगने से युवक की मौत - kannauj news in hindi

कन्नौज में युवक की मौत हो गयी. युवक की कनपटी पर गोली लगी थी. पुलिस तफ्तीश कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का.

youth died in kannauj
youth died in kannauj

By

Published : Jan 4, 2022, 7:54 PM IST

कन्नौज:तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बेहरापुर गांव में कनपटी पर गोली लगने से युवक की मौत हो गई. वारदात के वक्त युवक घर में अकेला था. कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को वारदात की जगह से कोई असलहा नहीं मिला है. युवक की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की हर पहलू से पड़ताल शुरू कर दी है.


तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बेहरापुर गांव में युवक मंगलवार को अपने घर पर अकेले था. परिजन खेत पर काम करने गए थे. युवक कनपटी पर गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था. अचानक घर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को सूचना दी. कमरे में युवक को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए.

परिजन लहूलुहान अवस्था में युवक को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- अवैध संबध में रोड़ा बने मामा की भांजे ने चाकू से गोदकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक के चाचा महावीर ने बताया कि भतीजे की गोली लगने से मौत हो गई. पता नहीं चल रहा है कि गोली खुद मारी है या किसी दूसरे ने मारी थी. कोतवाली प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि घटना स्थल से कोई असलहा नहीं मिला है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details