कन्नौज:तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बेहरापुर गांव में कनपटी पर गोली लगने से युवक की मौत हो गई. वारदात के वक्त युवक घर में अकेला था. कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को वारदात की जगह से कोई असलहा नहीं मिला है. युवक की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की हर पहलू से पड़ताल शुरू कर दी है.
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बेहरापुर गांव में युवक मंगलवार को अपने घर पर अकेले था. परिजन खेत पर काम करने गए थे. युवक कनपटी पर गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था. अचानक घर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को सूचना दी. कमरे में युवक को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए.
परिजन लहूलुहान अवस्था में युवक को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर जाते समय युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.