उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डॉक्टर की लापरवाही से अधेड़ की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - अधेड़ की मौत

सदर कोतवाली इलाके के नगरपालिका रोड स्तिथ डॉ. रविशंकर क्लीनिक में डॉक्टर की लापरवाही के चलते अधेड़ की मौत हो गई. मौत के बात नाराज परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. पूरे घटना क्रम में पुलिस अधिकारी मामले में गोलमाल करते हुए नजर आए.

अधेड़ की मौत पर अस्पताल में हंगामा

By

Published : Apr 5, 2019, 7:35 AM IST

कन्नौज:सदर कोतवाली इलाके के अहमदी टोला निवासी नफीस पुत्र जमीर दिल की बीमारी से पीड़ित था. गुरुवार शाम करीब 5 बजे नफीस को तकलीफ होने पर उसके परिजन नगर पालिका रोड स्थित बिना नाम के चल रहे एक क्लीनिक पर ले आए. मृतक नफीस को जब इलाज के लिए पीड़ित परिजन क्लीनिक लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे भर्ती करने की बात कही. पीड़ित परिजनों की मानें तो डॉक्टर ने नफीस को भर्ती तो कर लिया लेकिन इलाज में लापरवाही कर दी.

अधेड़ की मौत पर अस्पताल में हंगामा

मरीज की हालत खराब होता देख डॉक्टर रविशंकर प्रसाद उनकी ईसीजी जांच करने लगा. परिजनों की माने तो डॉक्टर ने कहा कि जब मरीज को दूसरा अटैक पड़ेगा तब इलाज करेंगे. इस दौरान डॉक्टर ने नफीस को एक बार भी दवा नहीं दी और लगातार इलाज में लापरवाही करते रहे और दूसरे अटैक में नफीस की मौत हो गई.

मौत के बाद नाराज परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले में गोलमाल होती दिखी. पीड़ित परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details