उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने कलेक्ट्रेट में किया पुशअप - Demand to withdraw Agneepath scheme

कन्नौज में युवाओं ने पुशअप कर अग्निपथ योजना का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग करते हुए इस योजना को वापस लेने की मांग की है.

etv bharat
पुशअप कर अग्निपथ योजना का विरोध

By

Published : Jun 29, 2022, 7:48 PM IST

कन्नौज: अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र होकर नारेबाजी के साथ ही पुशअप कर विरोध जताया. इस दौरान युवाओं ने अग्निपथ के नाम से सेना में हो रही भर्ती को रद्द किए जाने और पूर्व की भांति भर्ती किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा. युवाओं ने कहा कि सेना में चार साल के लिए सैनिकों को रखने का जो आदेश आया है, वह युवाओं को भविष्य को बर्बाद कर देगा. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात रहा.

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन
युवाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से जो युवा सेना में भर्ती के लिए आते हैं. उनका मकसद सिर्फ जॉब पाना नहीं है बल्कि देश की सेवा करना होता है, जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है. लेकिन इस योजना के तहत अगर वह सेना में भर्ती हो भी जाते है तो चार साल बाद उनका भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा. क्योंकि अग्निपथ नियम के तहत सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों को ही चार साल के बाद आगे की समय सीमा बढ़ाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- देश का पहला ऐसा पुस्तकालय जिसने तैयार किए देशभक्त और आंदोलनकारी, जानें इसकी कहानी..

युवाओं ने कहा कि सरकार बताए कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल की नौकरी करने बाद वह आगे क्या करेंगे. घर को कैसे चलाएंगे. कहा कि चार साल में हमारा कोई भविष्य नहीं बन रहा है. बता दें कि प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सरकार से अग्निपथ योजना वापस लिए जाने की मांग की है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details