उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

कन्नौज जिले में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की है.

मृतक के  परिजनों ने लगाया जाम.
मृतक के परिजनों ने लगाया जाम.

By

Published : Dec 6, 2020, 4:37 AM IST

Updated : Dec 6, 2020, 5:58 AM IST

कन्नौज: जिले में शनिवार को एनएच 91 पर स्थित करमुल्लापुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. घटना जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की है.

शाहजहांपुर निवासी पंकज सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव निवासी अपनी बहन के घर आया था. शनिवार की देर शाम करमुल्लापुर गांव के पास एनएच 91 पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

सूचना पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जाम खुलवाने को लेकर पुलिस व मृतक परिजनों के बीच नोकझोंक भी हुई. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों को काफी देर समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Last Updated : Dec 6, 2020, 5:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details