कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास के निकट सुल्तान आलम नगर में ट्रांसफार्मर के पास एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान मिले है. हत्या कर शव को फेकें जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को मृतक की जेब से एटा से कन्नौज तक की रोडवेज टिकट भी मिली है.
रविवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास स्थित सुल्तान आलम नगर मोहल्ला में स्थित एक ट्रांसफार्मर के अर्धनग्न अवस्था एक युवक का शव पड़ा मिला. मृतक के आधे शरीर पर तो कपड़े थे. लेकिन पैंट गायब थी. अर्धनग्न अवस्था में शव को पड़ा को देख स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान मिले है. साथ ही सीने पर बिजली का तार पड़ा हुआ था. तलाश के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से रुपये या कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. उसकी जेब में सिर्फ एटा से कन्नौज तक का एक रोडवेज बस का टिकट मिला है.