फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव
कन्नौज में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कन्नौज:जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला बक्स गांव के बाहर एक युवक का शलव पेड़ से लटकता मिला. क्रिकेट खेलने गए युवकों ने शव को लटकता देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला बक्स गांव निवासी वेद प्रकाश का 25 वर्षीय पुत्र उदयभान का मंगलवार को गांव के बाहर पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. दोपहर बाद गांव के बाहर क्रिकेेट खेलने गए युवकों ने शव को पेड़ से लटकता देखा. युवकों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते की परिजन मौके पर पहुंच गए. शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया. बाद में पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी एकत्र की. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.