कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में पट्टी गांव के पास खेत में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला. काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त निजामपुर निवासी सूरज के रूप में हुई. शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने जमीनी रंजिश में हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक युवक बीते रविवार की सुबह से लापता था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सूरज बीते रविवार को लापता हो गया था. जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. सोमवार को पट्टी गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड किनारे गेंहू के खेत में सूरज का शव खून से लथपथ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सीओ तिर्वा दीपक दुबे और ठठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए.