उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार - Yogis objectionable post goes viral

तालग्राम थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव निवासी आशीष यादव (18) ने मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ की एक आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. फोटो सामने होते ही लोगों ने इस पर आपत्ति जताई.

etv bharat
मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट

By

Published : Jul 11, 2022, 12:36 PM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव के रहने वाले एक युवक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालना मंहगा पड़ गया. कुछ लोगों ने सीएम की आपत्तिजनक फोटो को लेकर डीजीपी से ट्वीट के माध्यम से शिकायत की. मामले की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी तालग्राम थाना पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया. डीएम-एसपी ने युवक से इस मामले में पूछताछ की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.

दरअसल, तालग्राम थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव निवासी आशीष यादव (18) ने सूबे के मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ की एक आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. फोटो वायरल होते ही लोगों ने आपत्ति जताई थी. डीजीपी ने इस मामले में जांच का आदेश दिया.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी की फोटो से छेड़छाड़ कर वायरल करने पर एफआईआर

मामले की जानकारी जिला प्रशासन को होते ही डीएम राकेश कुमार, एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव तालग्राम थाना पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएम-एसपी ने युवक से बंद कमरे में पूछताछ की. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी हरि श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details