कन्नौज। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र (Indergarh police station area) के कठेला गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है. बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक को किसी व्यक्ति ने फोन कर मिलने बुलाया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक एक दिन पहले भाजपा की मीटिंग में शामिल होने गया था.
क्या है पूरा मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कठेला गांव निवासी राकेश कुमार का 18 वर्षीय पुत्र का शव खून से लथपथ ग्राम प्रधान विजय पाल राजपूत के खेत में पड़ा मिला. शुक्रवार को जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो शव को पड़ा देखकर अन्य लोगों को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी. शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. मामले की खबर मिलते ही इंदरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सबुतों को एकत्रित किया.