कन्नौज : तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बैसापुर पट्टी गांव में लापता युवक का शव गुरूवार को गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला. शव को लटकता देख ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को मामले की सूचना दी. इसके बाद इलाके में मातम छा गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर जांच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक बीते बुधवार से लापता था.
क्या है पूरा मामला :जानकारी के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बैसापुर पट्टी गांव निवासी सुभाष का 18 वर्षीय पुत्र अंकित बीते बुधवार को घूमने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. गुरूवार को अंकित का शव गांव के पास एक पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता मिला. शव को लटकता देख ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए.