कन्नौज:ठठिया थाना क्षेत्र के सुरसी गांव के पास ट्रैक्टर पलटने के बाद परिजनों की डांट के डर से युवक ने पेड़ में शर्ट से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पेड़ से लटकता देख ग्रामीणों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. बताया जा रहा है कि युवक ट्रैक्टर लेकर गया था, लेकिन ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था. परिजनों की डांट के डर से युवक ने मौत को गले लगा लिया.
ठठिया थाना क्षेत्र के पल्टेपुरवा गांव निवासी प्रताप (19) पुत्र लज्जाराम गुरुवार को अपना ट्रैक्टर लेकर सुरसी गांव किसी काम से गया था. जैसे ही वह ट्रैक्टर लेकर सुरसी गांव के पास पहुंचा. तभी अचानक उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में युवक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर पलटने की जानकारी मिलने पर परिजनों की डांट के डर से घबराकर प्रताप ने सुरसी गांव में एक पेड़ में अपनी शर्ट से ही फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.