उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भैंस के साथ कुएं में गिरा युवक, चार घंटे चला रेस्क्यू - youth fall into well

कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में भैंस को पकड़ने के दौरान युवक भैंस के साथ कुएं में गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही सीओ तिर्वा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक और भैंस को बाहर निकाल लिया गया.

कुएं में गिरा युवक.
कुएं में गिरा युवक.

By

Published : Jan 18, 2021, 5:49 PM IST

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में भैंस को पकड़ने के दौरान युवक भैंस के साथ सूखे कुएं में गिर पड़ा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ तिर्वा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक और भैंस को सकुशल निकाल लिया गया.

कुएं में गिरा युवक.
यह है पूरा मामलातिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव निवासी उमाशंकर के घर के बाहर बंधी भैंस बीते रविवार रात खुलकर भाग गई. युवक भैंस को पकड़ने का प्रयास कर रहा था. तभी रात के अंधेरे में युवक भैंस समेत सूखे कुएं में गिर गया. युवक के कुएं में गिरने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ तिर्वा दीपक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. करीब चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम ने युवक और भैंस को सकुशल बाहर निकाल लिया. हालांकि, युवक को मामूली चोटें आईं. उसे अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details