उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा, तलाश जारी - kannnauj hindi news

कन्नौज सदर कोतवाली के अंतर्गत रहने वाला एक युवक गंगा नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूब गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है.

ETV BHARAT
गंगा में मछली

By

Published : Mar 8, 2022, 5:24 PM IST

कन्नौजःजनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर गांव के पास गंगा नदी में मछली पकड़ने गया युवक गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया. युवक को डूबता देख स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन युवक को डूबने से बचा नहीं सके. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है. वहीं युवक के डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका. गोताखोर सर्च अभियान में जुटे है.


सदर कोतवाली के महादेवी घाट चौकी क्षेत्र के मेंहदीपुर गांव निवासी सूरज कश्यप (24) पुत्र पक्केलाल मंगलवार को गंगा नदी में मछली पकड़ने गांव के पास गया था. मछली पकड़ने के दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से युवक गंगा में डूब गया. युवक को डूबता देख आसपास काम कर रहे स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस व उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी.

पढ़ेंः बाइक सवार भाई-बहन को बस ने कुचला, हादसे में भाई की मौत बहन की हालत गंभीर

युवक के डूबने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करवाई. कई घंटों तक चले सर्च अभियान के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका. गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है. वहीं युवक का सुराग न मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details