कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर सराय घाघ मोहल्ला में दोस्त के साथ घूमने गए एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक दोस्त को हिरासत में ले लिया है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुटी है.
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर सरायघाघ मोहल्ला निवासी बलराम दुबे के 17 वर्षीय पुत्र जय दुबे को बीते गुरुवार को दोस्त गणेश नगर मोहल्ला निवासी अंशु पुत्र हुकुम सिंह अपने तीन अज्ञात दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर ले गए थे. देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में जय दुबे की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने अंशु व उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी दोस्त अंशु को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
दोस्तों के साथ घूमने गए किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप - किशोर मौत
कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर सराय घाघ मोहल्ला में दोस्त के साथ गए घूमने गए एक किशोर की मौत हो गई. परिजनों ने मृतक किशोर के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.
किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
इसे भी पढ़ें-पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटी की गोली मारकर की हत्या
परिजनों ने आरोप लगाया है कि जय को घर से उसके दोस्त घूमने की बात कहकर बुला ले गए थे. जिसके बाद उसको जहर देकर पीट पीटकर हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि रात 12 बजे फोन पर बेटे के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली थी. जब तक हमलोग पहुंचे बेटे की मौत हो चुकी थी.
Last Updated : Jul 9, 2021, 12:04 PM IST