कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के ऊमरपुर गांव में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीण क्लीनिक पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की. लोगों का गुस्सा देख डॉक्टर मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान गया प्रसाद की बहू द्रोपदी को कई दिनों से बुखार आ रहा था. उसका पति राजेंद्र (40) कस्बा के जयनगर में एक झोलाछाप डॉ. रनवीर पाल के पास दवा दिलाने पहुंचा था. पत्नी को दवा दिलाने के बाद युवक भी अपनी खुजली की दवा डॉक्टर से लेने गया आरोप है कि डॉक्टर ने गांव के ही एक युवक के हाथों इंजेक्शन लगवा दिया. इंजेक्शन लगते ही युवक की हालत बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में उसने क्लीनिक में ही दम तोड़ दिया.
मौके से फरार हुआ डॉक्टर
युवकी की मौत होते ही झोलाछाप डॉक्टर मौके से भाग गया. मौत की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मामले की जानकारी होते ही सीओ शिव प्रताप, दारोगा राजेश प्रताप सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. मृतक के भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर झोलाछाप डॉक्टर नरवीर पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है.