कन्नौज: जिले के ठठिया कस्बा में निर्माणाधीन विशिष्ट मंडी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक सुबह घर से मवेशी चराने की बात कहकर निकला था. वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कन्नौज में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
कन्नौज में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बताया जा रहा है कि मृतक सुबह घर से मवेशी चराने की बात कहकर निकला था.
ठठिया कोतवाली क्षेत्र निवासी गोपाल राठौर का 23 वर्षीय पुत्र विजय राठौर निर्माणाधीन विशिष्ट मंडी की ओर शुक्रवार की सुबह मवेशी चराने की बात कहकर निकला था. इसके बाद उसका शव निर्माणाधीन मंडी में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने आनन-फानन में शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह पता चल सकेगी.