उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः सड़क पर टहल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत - एनएच-91 बाईपास पर एक्सीडेंट

कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने सड़क पर टहल रहे युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.

परिजन
परिजन

By

Published : Sep 14, 2020, 4:29 AM IST

कन्नौजः जीटी रोड हाइवे पश्चिमी बाईपास स्थित निगम मंडी के पास पैदल टहल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

बताया जा रहा है कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के जमामर्दपुर गांव निवासी शिव कुमार का एक घर निगम मंडी के पास है. उनका 28 वर्षीय पुत्र रोहित यादव वहीं रहकर बी.ए. प्रथम वर्ष की पढ़ाई करता था. रविवार की देर शाम वह एनएच-91 बाईपास पर टहल रहा था. तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भागने में सफल रहा. शव को सड़क पर पड़ा देख लोगों की भीड़ लग गई. आसपास के लोगों ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

यह भी पढ़ेंः-कन्नौज: बाइक सवार छात्राओं को ट्रैक्टर ने रौंदा, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details