कन्नौजः जीटी रोड हाइवे पश्चिमी बाईपास स्थित निगम मंडी के पास पैदल टहल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
बताया जा रहा है कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के जमामर्दपुर गांव निवासी शिव कुमार का एक घर निगम मंडी के पास है. उनका 28 वर्षीय पुत्र रोहित यादव वहीं रहकर बी.ए. प्रथम वर्ष की पढ़ाई करता था. रविवार की देर शाम वह एनएच-91 बाईपास पर टहल रहा था. तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.