उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - कन्नौज सड़क हादसे में युवक की मौत

कन्नौज में गुरुवार को ट्रक की टक्कर से खाई में गिरकर घायल हुए बाइक सवार युवक की सोमवार को मौत हो गई. परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कन्नौज सड़क हादसे में युवक की मौत.
कन्नौज सड़क हादसे में युवक की मौत.

By

Published : Feb 16, 2021, 9:21 AM IST

कन्नौज:जिले में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित हसेरन नहर पुल पर ट्रक से बचने के प्रयास में बाइक सवार युवक खाई में गिरकर घायल हो गया था. इलाज के दौरान सोमवार को युवक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था. परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गाहपुरा निवासी ऋषि पाल पुत्र दिनेश पाल बीते गुरुवार को ठठिया थाना क्षेत्र पूर्वाझाऊ गांव में रिश्तेदारी एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. देर रात वह बाइक से वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह हसेरन नहर पुल के पास पहुंचा, तभी सामने से अचानक ट्रक आ गया. ट्रक की रोशनी की वजह से बाइक सवार को कुछ दिखाई नहीं पड़ा. ट्रक को से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर पड़ी.

हादसे में ऋषि पाल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया. उसके बाद परिजन घायल को कानपुर से सैफई इलाज के लिए ले गए. सोमवार को सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान ऋषि ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details