कन्नौज:जनपद के छिबरामऊ में खेत में एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की शिनाख्त मटरू तिवारी के रूप में हुई है, जो कल शाम से घर से गायब था. वहीं मृतक के परिजनों ने युवक की मौत पर हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कन्नौज: खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
यूपी के कन्नौज जिले में खेत में एक शव पड़ा मिला. शव की शिनाख्त छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी युवक के रूप में हुई, जो शुक्रवार शाम से घर से गायब था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
खेत में मिला युवक का शव.
खेत में मिला युवक का शव-
- छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहबलपुर का मामला है.
- गांव निवासी मटरू तिवारी शुक्रवार शाम चार बजे घर से निकला था.
- बाद से वह अपने घर नही पहुंचा था.
- शनिवार को परिजनों को सूचना मिली की खेतों में किसी अज्ञात का शव पड़ा हुआ है.
- परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो शव मटरू का ही था.
- शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.