उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - kannauj crime news

यूपी के कन्नौज जिले में एक युवक का पेड़ पर लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले गांव में युवक का जुआ खेलने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था.

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

By

Published : Sep 12, 2020, 5:39 PM IST

कन्नौजः ठठिया थाना क्षेत्र के खामा गांव में एक युवक का पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला. शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया. फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्यों को एकत्र किया. वहीं परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है.

ठठिया थाना क्षेत्र के खामा गांव निवासी अनिल कुमार (30) का शव शनिवार को गांव के बाहर एक नीम के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. खेतों पर गए ग्रामीणों ने शव को लटकता देखकर गांव में इसकी सूचना दी. शव को देखकर अनिल कुमार के परिवार में कोहराम मच गया.

ग्राम प्रधान ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. पुलिस ने कागजी कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

दो दिन पहले पड़ोसियों से हुई थी मारपीट
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले अनिल का पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों के साथ जुआ खेलने को लेकर विवाद हो गया था. इसकी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक विवाद के दौरान पड़ोसियों ने जान से मारने की धमकी दी थी.

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूतों को एकत्र किया. थानाध्यक्ष राजकुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details