कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक का शव फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज में झाड़ियों से मिला है. परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है. युवक बीते चार दिनों से लापता चल रहा था और परिजनों ने छिबरामऊ कोतवाली और जहानगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मनीकापुर गांव का रहने वाला शैलू दुबे पिछले चार दिनों से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चला तो परिजनों ने छिबरामऊ कोतवाली और जहानगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रविवार देर रात युवक का शव फर्रुखाबाद के जहानगंज काली नदी पार झाड़ियों में पड़ा मिला.