उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: आर्थिक तंगी से त्रस्त ई-रिक्शा चालक ने की खुदकुशी

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी के मुताबिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वो परेशान रहता था. मोहम्मद अनीस 200 रुपये रोजाना की दर से ई-रिक्शा किराए पर लेकर चलाता था.

kannauj news
आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान.

By

Published : Oct 31, 2020, 6:20 AM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान ई-रिक्शा चालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेरारब्बू गांव के मजरा चित्तरपुरवा गांव निवासी मोहम्मद अनीस ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था. शुक्रवार को ई-रिक्शा चलाकर वापस घर आने के बाद युवक ने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. खाना बनाकर कमरे में गई पत्नी ने शव को लटकता देख शोर मचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतरवाया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आर्थिक तंगी के चलते परेशान रहता था युवक
पत्नी अंजुम ने बताया कि पति मोहम्मद अनीस किराए का ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पाल रहा था. आर्थिक तंगी के चलते वो परेशान रहता था. बताया कि गुरसहायगंज के रहने वाले एक युवक का ई-रिक्शा 200 रुपये रोजाना की दर पर किराए पर लेकर चलाता था. युवक की मौत के बाद अंजुम चार बच्चों की परवरिश की चिंता सताने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details