उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती बस में दुकानदार ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में- लिखा प्यारी धर्मपत्नी मैं आपको आज से आजाद करता हूं - कन्नौज में सुसाइड केस

कन्नौज में आर्थिक तंगी व घरेलू कलह से जूझ रहे युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान (young man committed suicide ) दे दी. वहीं, पुलिस को मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 6:50 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में युवक (young man committed suicide ) ने आर्थिक तंगी और घरेलू कलह से परेशान होकर चलती बस में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. शनिवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के जेब में जो सुसाइड नोट मिला है, वह चौंकाने वाला है.

सुसाइड नोट.

दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कानून गोयान मोहल्ला निवासी ज्ञानेंद्र (40) पुत्र लज्जा राम जनरल स्टोर की दुकान चलाता था. बीते शुक्रवार की सुबह वह दुकान पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात ज्ञानेंद्र बेहोशी की हालत में सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर तिराहा पर पड़ा मिला. पूछताछ में पता चला कि वह आर्थिक तंगी के चलते होने वाली कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया है. जिसके बाद रोडवेज बस चालक और परिचालक ने सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस व स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

यह भी पढ़ें: परिजनों ने युवक को संपत्ति से किया बेदखल, प्रेमिका ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या

मृतक ने अपने भाई के नाम सुसाइड नोट में बेटी, पत्नी व माता-पिता के बारे में लिखा है. जिसमें लिखा है कि 'मेरी जेब में दुकान की चाबी है और मोबाइल भी है. इसका पासवर्ड पूनम है. प्यारी धर्मपत्नी नीरजा मैं आपको आज से आजाद करता हूं. मेरी तरफ से तुम अब स्वतंत्र हो. लेकिन मेरी मुन्नो का ख्याल रखना. मैं इतना बुरा हूं कि अंत समय में अपनी प्यारी सी नन्ही परी बिटिया मुन्नो से भी नहीं मिल सका. इसलिए मुन्नो मुझे माफ कर देना. तुम अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना और भैया से लड़ाई मत करना. मम्मी तुम अपनी दवा समय पर लेती रहना और पापा का ख्याल रखना. मुझे अफसोस है कि मैं बढ़ापे पर आप लोगों की सेवा नहीं कर सका इसलिए मुझे माफ कर देना. तुम्हारा अभागा पुत्र और मम्मी पापा का ख्याल रखना और उनको समझाते रहना मेरा मौत पर आंसू न बहाए.' पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. शनिवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अस्पताल में भर्ती कराने वाले संजय यादव ने बताया कि युवक सड़क किनारे पड़े थे. उनकी जेब में स्विच ऑफ मोबाइल था. दोस्त की दुकान पर मोबाइल चार्ज कर उसको खोला तभी उस पर काल आ गई. तब परिजनों को मामले की जानकारी दी. उन्होंने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही. इसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में लेकर आए लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:बस का टायर फटने से खुली इमरजेंसी खिड़की, नीचे गिरकर 2 यात्रियों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details