उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान - कन्नौज सदर कोतवाली

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा रोड गोलकुआं स्थित धीराताल के पास एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक युवक नशे का आदी था. जिसके चलते घर में अक्सर पारिवारिक कलह होता था, जिसके चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

युवक ने फांसी लगाकर दी जान
युवक ने फांसी लगाकर दी जान

By

Published : Apr 2, 2021, 2:11 PM IST

कन्नौज:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा रोड गोलकुआं स्थित धीराताल के पास युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक शराब का आदी था, जिसके चलते परिवार में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था.

मृतक विकास ( फाइल फोटो)

इसे भी पढ़ें : खिड़की को लेकर विवाद में दबंगों ने महिलाओं को पीटा, वीडियो वायरल

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के हैवतपुर कटरा निवासी रविशंकर मौजूदा समय में तिर्वा रोड गोलकुआं स्थित धीराताल के पास परिवार के साथ रहते है. उनका 27 वर्षीय पुत्र विकास बेल्डिंग की दुकान चलाता था. शुक्रवार को विकास ने कमरे में फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. सुबह जब पत्नी कमरे में गई तो शव को फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. चीख पुकार सुनकर अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. चौकी इंचार्ज ने परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की, इसके बाद शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चौकी प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि मृतक युवक नशे का आदी था. जिसके चलते घर में अक्सर पारिवारिक कलह होता था, जिसके चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

इसे भी पढ़ें : 'कन्नौज का फुंसुक वांगड़ू' अब बनना चाहता है सेना का 'गौरव'

पहले भी कई बार कर चुका था आत्महत्या की कोशिश
परिजनों के मुताबिक विकास की करीब आठ माह पहले ही शादी हुई थी. वह शराब पीने का आदी था. जिसके चलते घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था. जिसके चलते पहले भी कई बार हाथों की नसें काट कर आत्महत्या का प्रयास कर चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details