कन्नौज:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा रोड गोलकुआं स्थित धीराताल के पास युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक शराब का आदी था, जिसके चलते परिवार में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था.
इसे भी पढ़ें : खिड़की को लेकर विवाद में दबंगों ने महिलाओं को पीटा, वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के हैवतपुर कटरा निवासी रविशंकर मौजूदा समय में तिर्वा रोड गोलकुआं स्थित धीराताल के पास परिवार के साथ रहते है. उनका 27 वर्षीय पुत्र विकास बेल्डिंग की दुकान चलाता था. शुक्रवार को विकास ने कमरे में फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. सुबह जब पत्नी कमरे में गई तो शव को फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. चीख पुकार सुनकर अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.