कन्नौजःजिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला में एक व्यक्ति निकाह की बात मनवाने के लिए फिल्मी स्टॉइल में टॉवर पर चढ़ गया. युवक का प्रेमिका से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन युवती के परिजन निकाह के लिए राजी नहीं थे. इसके बाद तनाव में आकर प्रेमी ने टॉवर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कई लोगों ने युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन युवक प्रेमिका से निकाह न होने पर कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देते हुए जिद पर अड़ा रहा. प्रेमिका व उसके परिजन द्वारा शादी का आश्वासन मिलने के बाद युवक नीचे उतरा. बाद में दोनों परिवारों की सहमति से युवक का निकाह पढ़ा गया. शादी के बाद युवक प्रेमिका को घर लेकर चला गया.
लड़की के घरवाले नहीं माने तो टॉवर पर चढ़ा प्रेमी, परिजनों ने कराया निकाह - गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र
कन्नौज जिले एक व्यक्ति निकाह की बात मनवाने के लिए शोले फिल्म की स्टॉइल में टॉवर पर चढ़ गया. अंत में निकाह की बात मनवाकर ही नीचे उतरा.
कन्नौज
इसे भी पढ़ेंः रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी 7 दिन रहें आइसोलेशन में.. ताकि न फैले संक्रमण
परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका का पढ़ाया निकाह
टॉवर से नीचे उतरने के बाद परिजनों ने मोहल्ले के ही लोगों के बीच में सोनू-हिना का निकाह पढ़वा दिया. जिसके बाद युवक अपनी पत्नी को हंसी खुशी अपने घर लेकर आ गया.