उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक तरफा प्यार में युवक ने कर दी महिला की पिटाई, जानें मामला

कन्नौज में विवाहिता की एक युवक ने पिटाई कर दी. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
विवाहिता की पिटाई

By

Published : Jul 29, 2022, 10:16 PM IST

कन्नौज: जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता की एक युवक ने पिटाई कर दी. पीड़िता अपने बेटे की स्कालरशिप के लिए विद्यालय में आधार कार्ड और फोटो जमा करने गई थी. बताया जा रहा है कि युवक एक तरफा प्यार में विवाहिता को परेशान कर रहा था. फोन पर बात करने से नाराज युवक ने विवाहिता के साथ मारपीट कर दी.

घटना का विरोध करने पर युवक ने शिक्षकों पर भी पथराव कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी के मुताबिक, सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता का पति मुम्बई में रहकर प्राइवेट जॉब करता है. गांव में विवाहिता और उसका बेटा रहते है.

प्राथमिक विद्यालय में विवाहिता की पिटाई

महिला का बेटा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है. शुक्रवार को महिला बेटे की स्कालरशिप के लिए आधार कार्ड और फोटो जमा करने के लिए स्कूल गई थी. तभी गांव का ही रहने वाला युवक गुड्डन ठाकुर चेहरे पर गमछा लपेट कर विद्यालय पहुंच गया. युवक महिला से फोन पर बात करने का दवाब बनाने लगा, जिसको लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई. इसी दौरान युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दी. मारपीट करते देख स्कूल के शिक्षकों ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो पथराव शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें-बांदा में भीषण सड़क हादसा: इनोवा कार और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत

घटना को विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र रमाकांत पाल ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से महिला को परेशान कर रहा है. युवक ने किसी तरह से उसका मोबाइल नंबर पता कर लिया और कॉल करके महिला को परेशान कर रहा था. वह फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था. पीड़िता ने बताया कि बेटे के प्रपत्र विद्यालय में देने गई थी. गुड्डन ठाकुर बेटे को पढ़ने नहीं देता था. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी.

वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह विद्यालय खुला था. इस समय डीबीटी का कार्य चल रहा है. महिला को फोन कर बच्चे के प्रपत्र मंगवाए गए थे. जैसे ही महिला विद्यालय पहुंची. पीछे से युवक भी आ गया. कहा सुनी के बाद उसने महिला की पिटाई कर दी. जब शिक्षकों ने पकड़ना चाहा तो पथराव कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details