कन्नौज: जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता की एक युवक ने पिटाई कर दी. पीड़िता अपने बेटे की स्कालरशिप के लिए विद्यालय में आधार कार्ड और फोटो जमा करने गई थी. बताया जा रहा है कि युवक एक तरफा प्यार में विवाहिता को परेशान कर रहा था. फोन पर बात करने से नाराज युवक ने विवाहिता के साथ मारपीट कर दी.
घटना का विरोध करने पर युवक ने शिक्षकों पर भी पथराव कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी के मुताबिक, सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता का पति मुम्बई में रहकर प्राइवेट जॉब करता है. गांव में विवाहिता और उसका बेटा रहते है.
महिला का बेटा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है. शुक्रवार को महिला बेटे की स्कालरशिप के लिए आधार कार्ड और फोटो जमा करने के लिए स्कूल गई थी. तभी गांव का ही रहने वाला युवक गुड्डन ठाकुर चेहरे पर गमछा लपेट कर विद्यालय पहुंच गया. युवक महिला से फोन पर बात करने का दवाब बनाने लगा, जिसको लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई. इसी दौरान युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दी. मारपीट करते देख स्कूल के शिक्षकों ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो पथराव शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें-बांदा में भीषण सड़क हादसा: इनोवा कार और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत