कन्नौज:जिले में पंजीकृत कुल 9691 प्रवासी श्रमिकों को एक-एक हजार रुपए उनके खाते में भेजे गए. इन श्रमिकों के खातों में धनराशि भेजने के लिए सरकार को कुल 96 लाख 91 हजार रुपये खर्च करने पड़े हैं. यह धनराशि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई- डिस्ट्रिक्ट लैब से 16 बेंचों में पंजीकृत सभी 9196 श्रमिकों के खाते में दी गई.
कन्नौज: श्रमिकों पर मेहरबान योगी सरकार, 9691 प्रवासी श्रमिकों के खाते में हजार-हजार रुपये ट्रांसफर - dm rakesh kumar mishra
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में यूपी सरकार ने 9691 प्रवासी श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे हैं. पंजीकृत मजदूरों के खाते में धनराशि भेजने के लिए सरकार को कुल 96 लाख 91 हजार रुपये खर्च करने पड़े.
1754 व्यक्तियों को अभी तक मिले 2000 रुपए
डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप इससे पहले भी धनराशि कई श्रमिकों के खातों में भेजी जा चुकी है. श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत 14148 श्रमिकों को धनराशि भेजी गई थी, जिसके बाद 1754 व्यक्तियों को दोबारा 1-1 हजार रुपये की धनराशि मुहैया कराई गई थी. 1754 व्यक्तियों को अभी तक 2000 दिए जा चुके हैं, जिस कारण अब तक कुल 1 करोड़ 59 लाख 2 हजार रुपये की धनराशि सभी के खातों में भेजी जा चुकी है.
लाभ लेने से वंचित रहे गए 474 श्रमिक
जिले में अब तक कुल 10,165 श्रमिक पंजीकृत हैं. इनके खाते में धनराशि ट्रांसफर करते समय 474 श्रमिकों का डेटा एकाउंट नंबर एक जैसा ही निकला, जिस कारण उन्हें डुप्लीकेट घोषित करते हुए कुल 9691 श्रमिकों के खातों पैसा ट्रांसफर किया जा सका. अधिकारियों का कहना है कि पैसा ट्रांसफर करते समय सर्वप्रथम मॉक टेस्टिंग होती है. एक बैच में 5 व्यक्तियों के खातों में ही सर्वप्रथम पैसे भेजा जाते हैं. पैसे जाने के पश्चात सभी डुप्लीकेट डेटा वाले नामों को छोड़ते हुए फाइल फिल्टर होती है.