कन्नौजः यूपी के मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर विवादित बयान के बाद लोगों में आक्रोश है. योगी सेना ने तिर्वा क्रॉसिंग पर सांसद एसटी हसन का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. कहा कि संवैधानिक पद पर होने के बावजूद इस तरह के विवादित बयान से देश का माहौल बिगड़ सकता है. योगी सेना ने सपा सांसद को पार्टी से हटाए जाने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था. कहा था कि यूपी में बीजेपी आने वाले चुनाव में फायदा लेने के लिए राम मंदिर का चंदा लेने निकलने वाले लोगों पर पथराव करवा सकती है. विवादित बयान के बाद लोगों में आक्रोश है.