कन्नौज :सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई तिराहा के पास मढ़हारपुर गांव जाने वाली रोड पर स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में 26 जुलाई को अगरबत्ती का बुरादा पीसने के दौरान आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिसमें 27 जुलाई को एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं दूसरे घायल मजदूर की करीब 18 दिन बाद गुरूवार को कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक फैक्ट्री में काम करने वाले पांच मजदूर अपनी जान गवां चुके है.
अगरबत्ती फैक्ट्री अग्निकांड: आग से झुलसे मजदूर की 18 दिन बाद इलाज के दौरान मौत
कन्नौज में 26 जुलाई को अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिसमें और 4 मदजूरों की मौत हो गई थी. घटना के 18 दिन बाद गुरूवार को कानपुर में इलाज के दौरान एक और मदजूर ने दम तोड़ दिया. अब तक फैक्ट्री में काम करने वाले 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी अब्दुल बरी उर्फ राजू की हरदोई तिराहा के पास मढ़हारपुर गांव जाने वाले रोड स्थित एक अगरबत्ती की फैक्ट्री है. बीते 26 जुलाई को अगरबत्ती का बुरादा पीसने के दौरान मशीन तेज धमाके के साथ मशीन फट गई थी. इससे फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग की चपेट में आकर उदैतापुर गांव निवासी सोनू यादव, जीतू यादव और अवधेश गंभीर रूप से झुलस गए थे. 27 जुलाई को कानपुर में इलाज के दौरान अवधेश दोहरे की मौत हो गई थी, जबकि घायल सोनू यादव और जीतू यादव का इलाज चल रहा था, जिसमें गुरूवार को जीतू यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज की इस फैक्ट्री में दो महीने में 3 बार लगी आग, 4 मजदूरों की मौत
अगरबत्ती फैक्ट्री में 23 मई को आग लगने से चार मजदूर झुलस गए थे. जिसमें तीन मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 10 जून को फैक्ट्री में दोबारा आग लग गई थी, लेकिन इस बार आग से कोई जनहानि नहीं हुई थी. 26 जुलाई को तीसरी बार फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिसमें तीन मजदूर झुलस गए थे. कानपुर में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी. गुरूवार को घायल एक और मजदूर की मौत हो गई. अब तक बीते दो माह में पांच मजदूरों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है अबतक फैक्ट्री में आठ बार आग लग चुकी है.