उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हाईवे जाम

एनएच-91 हाईवे चौड़ीकरण कार्य के दौरान बिजली पोल पर चढ़कर लाइन सही करते समय एक मजदूर करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को उचित मुआवजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कन्नौज में करंट लगने से युवक की मौत
कन्नौज में करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Dec 16, 2021, 8:31 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर कस्बे में एनएच-91 हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है. हाईवे निर्माण कार्य के दौरान बिजली पोल पर चढ़कर लाइन सही करते समय एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव रखकर एनएच-91 पर जाम लगा दिया. आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा व कार्रवाई की मांग की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. उचित मुआवजा व कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया.



छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदपुर चौकी क्षेत्र स्थित रौरी गांव निवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ सीटू (42) पुत्र मुन्नू सिंह एनएच-91 हाईवे निर्माण में मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था. गुरुवार की देर शाम बिजली पोल पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से शैलेंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा और कार्रवाई की मांग करते हुए शव को जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया. इससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया. जाम की सूचना मिलते ही सिकंदरपुर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. परिजनों को समझाने का किया प्रयास किया लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. बाद में चौकी प्रभारी द्वारा उचित मुआवजा व कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए.

इसे भी पढ़ें-फसल की रखवाली के लिए लगे कंटीले तारों में दौड़ रहा था करंट, चपेट में आए युवक की मौत

पुलिस ने शव को मोचर्री में रखवा दिया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक जीटी रोड जाम लगा रहा. शव हटने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details