कन्नौज:उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला एवं सत्र न्यायालय में काम शुरू हो चुका है. न्यायिक कार्यों के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया गया है, जिसमें ऑनलाइन सेवा के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग का एक विशेष कक्ष बनाया गया है. इसमें सरकारी अधिवक्ता और प्राइवेट काउंसिल एक-एक करके जाएंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जो सम्बन्धित अदालत हैं, उससे मुखातिब होकर अपने मामले और पक्ष रखेंगे.
शासकीय अधिवक्ता तरुण चन्द्रा ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर जनपद न्यायालय खुला है. जनपद न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्रों और अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र जो हैं, उनकी सुनवाई के सम्बन्ध में एक विशेष अदालत का गठन किया गया है. विशेष अवसर है इसलिए यह कार्ययोजना लाई गई है और इसमें सुनवाई विशेष प्रकार से ही होनी है. वीडियो कांफ्रेंसिंग का एक विशेष कक्ष बनाया गया है, जिसमें सरकारी अधिवक्ता और प्राइवेट काउंसिल क्रमबद्ध तरीके से एक-एक करके जायेंगे और जो सम्बन्धित अदालत हैं, उनके सामने पक्ष रखेंगे. उनका समय भी निर्धारित किया गया है.