कन्नौज: जिले में पति की करतूतों से परेशान महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने महिला की हालत गंभीर होने पर उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद होश आने पर महिला ने रो-रोकर अपनी आप बीती सुनाई.
कन्नौज: पति की करतूतों से परेशान महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास - कन्नौज पुलिस
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शादीशुदा युवक अपनी पत्नी को छोड़कर किसी और के साथ रफूचक्कर हो गया. पत्नी को जब इस बात का पता चला तो उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
महिला ने की आत्महत्या की कोशिश.
क्या है पूरा मामला
- महिला का पति शादीशुदा होने के बावजूद पत्नी को छोड़कर किसी और के साथ रफूचक्कर हो गया.
- महिला को जब इस बात का पता चला तो उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
- महिला के पड़ोसियों को घटना की जानकारी होने पर उन्होंने परिजनों को सूचित किया.
- हालत बिगड़ती देखकर एम्बुलेंस से महिला को सौरिख सामुदायिक केन्द्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.