उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कन्नौज: सपा महिला प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन, मुकदमे वापस लेने की मांग

By

Published : Sep 6, 2020, 4:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सपा महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तिर्वा तहसील में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सपाइयों पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

kannauj news
सपा प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

कन्नौज: सपा महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तिर्वा तहसील में प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के इशारे पर सपाइयों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्होंने मुकदमे वापस लेने की मांग करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

सहकारिता चुनाव के दौरान सपा और भाजपा नेताओं के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने कन्नौज और तिर्वा कोतवालियों में सपा नेताओं के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी. राजनीतिक दबाव में सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने के आरोप लगाते हुए सपा महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तिर्वा तहसील में प्रदर्शन किया. उन्होंने मुकदमे वापस लेने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

सपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अन्नपूर्णा राजपूत के नेतृत्व में कुसुम यादव, श्रीदेवी राजपूत, राजकुमारी, कल्पना यादव, मीना, सरला, रूबी राजपूत, रेशमा यादव सहित कई महिलाएं तिर्वा तहसील पहुंचीं. यहां महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया.

सपा महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के इशारे पर सपाइयों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए. महिलाओं के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम जयकरन को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details