उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः घूस देने के बाद भी नहीं मिला पीएम आवास, महिलाओं ने किया प्रदर्शन - kannauj dm

कन्नौज जिला के जलालाबाद विकास खंड क्षेत्र में रोजगार सेविका ने कुछ महिलाओं से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पैसा ऐंठ लिया है. वहीं आवास नहीं मिलने पर सोमवार को कई महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस मामले में डीएम ने जांच कराके कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

etv bharat
प्रदर्शन

By

Published : Sep 28, 2020, 5:07 PM IST

कन्नौजः प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए समूह की महिलाओं से 5-5 हजार रुपये ले लिए गए, लेकिन जब रुपये देने के बाद भी आवास योजना की लिस्ट में महिलाओं के नाम दर्ज नहीं हुए तो उनका सब्र जवाब दे गया. रोजगार सेविका की इन करतूतों की शिकायत करने और रुपये वापस दिलाने के लिए महिलाएं सोमवार को डीएम ऑफिस पहुंच गई.

कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वह लोग विकास खण्ड जलालाबाद की ग्राम पंचायत गोधनी की रहने वाली हैं. महिलाओं का आरोप है कि उनकी ग्राम पंचायत की रोजगार सेविका ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 5-5 हजार रुपये लिए थे.

प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि रुपये देने के बावजूद किसी भी पात्र महिला का नाम आवास योजना की सूची में दर्ज नहीं किया गया, जबकि मानकों को ताक पर रखते हुए खुद रोजगार सेविका को आवास योजना का लाभ मिल गया.

प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने जब डीएम राकेश कुमार मिश्रा से मिलने की इच्छा जताई तो उनमें से एक महिला को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति मिल सकी. महिला ने रोजगार सेविका की करतूतों की जांच कराने और रुपये वापस दिलाने की मांग की है. जिस पर डीएम ने जांच कराने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details