कन्नौजः प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए समूह की महिलाओं से 5-5 हजार रुपये ले लिए गए, लेकिन जब रुपये देने के बाद भी आवास योजना की लिस्ट में महिलाओं के नाम दर्ज नहीं हुए तो उनका सब्र जवाब दे गया. रोजगार सेविका की इन करतूतों की शिकायत करने और रुपये वापस दिलाने के लिए महिलाएं सोमवार को डीएम ऑफिस पहुंच गई.
कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वह लोग विकास खण्ड जलालाबाद की ग्राम पंचायत गोधनी की रहने वाली हैं. महिलाओं का आरोप है कि उनकी ग्राम पंचायत की रोजगार सेविका ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 5-5 हजार रुपये लिए थे.