कन्नौज:इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव में ससुराल में रहने की जिद पर अड़ी एक विवाहिता बीते पांच दिनों से घर के बाहर बैठी है. वहीं, ससुरालवालों ने विवाहिता को घर में रखने से इंकार कर दिया है. पति व ससुराल वाले घर में ताला डालकर चले गए है. विवाहिता के पक्ष में कई महिला संगठन सड़क पर उतर आए हैं. विवाहिता को न्याय दिलाए जाने की मांग करते हुए कई महिलाओं ने सौरिख-इंदरगढ़ रोड़ पर जाम लगाकर हंगामा किया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गा नगला निवासी कल्पना की शादी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह के साथ हुई थी. लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद होने की वजह से कल्पना करीब सात माह से अपने मायके में रह रही थी. बीते मंगलवार को कल्पना ससुराल में रहने के लिए पहुंची थी. लेकिन पति व ससुरालवालों ने घर में नहीं घुसने दिया. सात माह बाद भी ससुराल में एंट्री न मिलने से नाराज कल्पना घर के बाहर बने बरामदे में बैठ गई. कल्पना को घर के बाहर बैठा देख परिजन ताला डालकर फरार हो गए.
पांच दिनों से घर के बाहर बैठी विवाहिता
ससुराल में रहने की जिद पर अड़ी कल्पना बीते पांच दिनों से भूखी-प्यासी घर के बाहर डेरा जमाए बैठी है. काफी कोशिशों के बाद भी न तो ससुरालवाले लौटे हैं, न ही साथ रखने को तैयार है.
विवाहिता के पक्ष में सड़कों पर उतरी महिलाएं