उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की नई पहल, बनेंगे महिला पिंक बूथ

महिलाओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग सखी बूथ बनाएगा. यहां मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं ही रहेंगी. पिंक बूथ नाम की इस पहल को मतदान में इजाफा करने में मददगार माना जा रहा है.

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनेंगे महिला पिंक बूथ

By

Published : Mar 29, 2019, 11:11 PM IST

कन्नौज: चुनाव आयोग प्रदेश की हर विधानसभा में एक महिला पिंक बूथ बना रहा है. यह बूथ सखी के नाम से जाना जाएगा. इस बूथ पर मतदाता व सुरक्षाकर्मी महिलाएं ही होंगी. यहां ड्यूटी करने वाली महिलाओं के लिए कोई ड्रेस जरूरी नहीं होगा. कन्नौज जिला निर्वाचन कार्यालय ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है.

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनेंगे महिला पिंक बूथ


कन्नौज जिले में कुल 11 लाख 82 हजार मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 33 हजार 767 है. महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने प्रत्येक विधानसभा में एक महिला पिंक बूथ बनाने का फैसला किया है. इन बूथों को सखी नाम से जाना जाएगा. इस बूथ की खासियत यह होगी कि यहां मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी दोनों महिलाएं ही रहेंगी और इन कर्मियों के लिए कोई ड्रेस कोड जरूरी नहीं होगा.

अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस बार महिला मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने अच्छी पहल की है. इस पहल से महिलाएं जागरूक होकर मतदान करेंगी.


महिला मतदाता संध्या यादव ने बताया कि महिला पिंक बूथ पहल बहुत अच्छी है. इससे निश्चित ही महिलाओं के मत प्रतिशत में इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि हमारे समाज मे आज भी ग्रामीण अंचलों में महिलाएं पर्दे में रहती हैं. मतदान बूथ पर पुरुषों के होने के कारण ऐसी महिलाएं मतदान करने नहीं जाती थीं लेकिन जब बूथ पर सिर्फ महिला कर्मी ही तैनात रहेंगी तो ये महिलाएं वोट डालने आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details