उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में नहीं मिली कार तो विवाहिता को किया घर से बाहर - kannauj sadar police station

सदर कोतवाली क्षेत्र के महाचंदापुर गांव में दहेज में कार न मिलने से नाराज पति और ससुराल पक्ष ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली में पति समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

विवाहिता को किया घर से बाहर
विवाहिता को किया घर से बाहर

By

Published : Nov 20, 2020, 5:07 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के महाचंदापुर गांव में दहेज में कार न मिलने से नाराज पति और ससुराल पक्ष ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली में पति समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न करने पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
औरैया जनपद के विधूना थाना क्षेत्र के दहरियापुर गांव निवासी सीमा की शादी करीब चार साल पहले सदर कोतवाली महाचंदापुर गांव निवासी अजय कुमार के साथ हुई थी. पीड़िता का आरोप लगाया है कि पिता ने शादी में खूब दान दहेज दिया था. शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोग दहेज में कार की मांग करने लगे. जब मायके पक्ष ने कार देने में असमर्थता जताई तो, ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पति और ससुराल के लोग पीटने भी करने लगे.दहेज की मांग पूरी न होने पर शुक्रवार को पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली पहुंचकर पति समेत चार पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से शिकायत करने के बाद पीड़िता ने परिजनों को ससुराल से निकाले जाने की जानकारी दी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details