उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं के नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर, गांव-गांव जाकर सुनी जाएंगी शिकायतें - कन्नौज पुलिस

यूपी के कन्नौज में थाना दिवस के मौके पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे आईजी ने कहा कि महिलाओं को थाने में आकर अपनी समस्याएं नहीं बतानी पड़ेंगी. अब महिला बीट की अधिकारी गांव-गांव जाकर महिलाओं की शिकायतें सुनेंगी और अपराधों के बारे में जानकारी लेंगी.

कन्नौज में थाना दिवस
कन्नौज में थाना दिवस

By

Published : Aug 28, 2021, 5:52 PM IST

कन्नौज: कानून व्यवस्था को परखने के लिए कानपुर जोन आईजी मोहित अग्रवाल शनिवार को इत्रनगरी पहुंचे. उन्होंने थाना दिवस के मौके पर सदर कोतवाली पहुंचकर औचक निरीक्षण किया, साथ ही फरियादियों की शिकायतें भी सुनीं. आईजी ने थाना दिवस पर आने वाले शिकायती पत्रों की क्वालिटी पर ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने शिकायतकर्ता से निस्तारण के संबंध में फीड बैक लेने के निर्देश दिए. साथ ही थाने आने पर राजपत्रित अधिकारियों को शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण के फीडबैक के बारे में जानकारी लेने के निर्देश दिए. शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने पर दोबारा वरिष्ठ अधिकारी से मामले की जांच कराए जाने की बात कही.

आईजी ने कहा कि अब महिला बीट की अधिकारी गांव-गांव जाकर महिलाओं की शिकायतें सुनेंगी. जिससे थाने आए बगैर ही महिलाओं की समस्या का निस्तारण हो सकेगा. साथ ही महिला बीट की अधिकारी बैठक करके पिछले 10 साल में हुए महिला अपराधों की बारे में भी जानकारी एकत्र करेंगी.

कानपुर जोन आईजी मोहित अग्रवाल

मुंशी को लगाई फटकार

शनिवार को कानपुर जोन आईजी मोहित अग्रवाल ने सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हाल में हुई चोरियों, गैंगस्टर पर कार्रवाई, लूट आदि मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. चोरियों का खुलासा न होने पर आईजी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जल्द से जल्द पेंडिंग मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुंशी से नकब के मामलों के खुलासे के बारे में भी जानकारी ली, जिस पर मुंशी ने हाल ही में हुए 4 मामलों का खुलासा होने की बात कही, लेकिन रजिस्टर पर मामले का खुलासा दर्ज नहीं मिला. झूठ बोलने पर उन्होंने मुंशी को फटकार भी लगाई. आईजी ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाने वाले युवक की 11 दिन बाद हुई मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

आईजी ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि सदर कोतवाली में थाना दिवस पर होने वाली कार्रवाई का निरीक्षण किया गया. जिसमें निर्देश दिए कि थाना दिवस पर आने वाले शिकायती पत्रों की क्वालिटी पर ध्यान दिया जाए, साथ ही आवेदकों से निस्तारण के संबंध में फीडबैक लिया जाए. शिकायत के निस्तारण पर संतुष्ट न होने पर अधिकारियों से दोबारा जांच कराई जाए. शिकायत का निस्तारण थाने में आने पर राजपत्रित अधिकारी 4-5 शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर फीडबैक लेंगे. उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क सुचारू रूप से चले इसके लिए सभी थानों को निर्देशित किया गया.

महिला बीट अधिकारी गांव-गांव जाकर सुनेंगी समस्याएं

आईजी ने बताया कि सरकार की ओर से नई योजना लागू की गई है. जिसके अंतर्गत महिला पुलिस बीट अधिकारी को नियुक्त किया गया है. महिला बीट अधिकारी सप्ताह में 2-3 दिन गांव-गांव जाकर बैठक करके महिलाओं की समस्याओं को जानेंगी और उनका समाधान करेंगी. इससे महिलाओं को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, साथ ही गांव में अराजकतत्वों की सूची तैयार करेंगी. पिछले 10 सालों में जो लोग महिला संबंधी अपराध में शामिल रहे हैं, उनकी वर्तमान में क्या स्थिति है उसके बारे में पता करेंगी. अगर आरोपी जेल से बाहर है तो वह पीड़ित को परेशान तो नहीं कर रहा है ये भी जानकारी रखी जाएगी.

आईजी ने बताया कि छिबरामऊ में मूर्ति रखने के दौरान पुलिस पर पथराव करने वालों को चिन्हित कर सख्त करवाई की जाएगी. मूर्ति रखने को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हुई थी, उसका बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान निकाला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details