कन्नौज: थाना विशुनगढ़ क्षेत्र में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फंदे में लटका हुआ मिला. घटना की सूचना महिला के मायको वालों को हुई. मौके पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए मृतका के ससुरालीजनों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.
घर वालों ने ससुरालियों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
- औरैया जनपद के तिलक नगर सैनिक कालोनी के रहने वाले रघुवीर सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है.
- रघुवीर सिंह अपनी पुत्री पूनम की शादी साल 2014 को नेम कुमार पुत्र सुखवासी लाल निवासी विशुनगढ़ कन्नौज के साथ की थी.
- आरोप है कि शादी के बाद से विवाहिता को उसका पति नेम कुमार सहित ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे.
- मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज न मिलने पर पूनम को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.
- पुलिस ने पीड़ित मायके पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.