उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने निगला जहर, मौत - कन्नौज में इलाज के दौरान महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

संयुक्त जिला चिकित्सालय (फाइल फोटो).
संयुक्त जिला चिकित्सालय (फाइल फोटो).

By

Published : Feb 2, 2021, 5:54 PM IST

कन्नौजःठठिया थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला एक दिन पहले ही कानपुर से दवा लेकर लौटी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के पटेलपुरवा गांव निवासी ममता ने सिंहपुर गांव स्थित अपने मायके में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


एक दिन पहले ही कानपुर से दवा लेकर आई थी महिला
सिंहपुर गांव निवासी मंकेश यादव ने बताया कि बहन ममता की तबियत खराब रहती थी. वह सोमवार को कानपुर से डॉक्टर को दिखाकर लौटी थी. रात को बहन सिंहपुर स्थित मायके में रुक गई थी. मंगलवार को अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ निगल लिया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details