कन्नौज : पति कर रहा था दूसरी शादी, पुलिस के साथ मंडप पहुंची पत्नी - kannauj police
कन्नौज जिले में एक पत्नी ने अपने पति की दूसरी शादी रुकवा दी. दरअसल पति गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर रहा था. तभी इसकी सूचना उसकी पहली पत्नी को हुई. जिसके बाद पत्नी ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पति की दूसरी शादी को रुकवा दी.
कन्नौज:जिले में एक व्यक्ति का पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ विवाह करने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी होते ही पहली पत्नी ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पति की दूसरी शादी को रुकवा दिया. इस दौरान पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
औरैया जिले के बेला कस्बे की रहने वाली एक युवती की शादी पांच साल पहले जनपद के थाना तालग्राम भवानीसराय के रहने वाले दीपक कुमार, पुत्र रामदत्त के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद पति और पत्नी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस बात से गुस्साए पति ने महिला को घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद से महिला अपने मायके में आकर रहने लगी और इस बीच महिला ने न्यायालय में गुजारा भत्ता का मुकदमा दायर कर दिया.
घटना के बाद युवक ने इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के महुआपुर्वा गांव की रहने वाली एक युवती से दूसरी शादी करने लगा. हिन्दू विवाह एक्ट के तहत यह शादी अवैध थी, लिहाजा दोनों गुपचुप तरीके से शादी कर ही रहे थे कि तभी इस बात की सूचना दीपक की पहली पत्नी को हुई जिसके बाद वह पुलिस के साथ युवक के घर पहुंची और शादी रुकवा दी. मौके पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चौकी प्रभारी सुभाषचंद्र ने बताया कि महिला ने शिकायत की थी, जिसकी शिकायत पर मौके पर आकर शादी को रुकवाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.