उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में दबंगों रास्ता किया बंद तो वृद्ध महिला ने उठाया ये कदम - महिला अनशन पर बैठी

यूपी के कन्नौज जिले में सोमवार को एक महिला आमरण अनशन पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उसके घर जाने वाले रास्ते पर जबरन कब्जा कर लिया है. उससे उसका घर जाने का रास्ता बंद हो गया है.

महिला बैठी अनशन पर
महिला बैठी अनशन पर

By

Published : Jan 4, 2021, 6:18 PM IST

कन्नौज:जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के अहिरुआ राजारामपुर गांव में रास्ते को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए पीड़ित महिला अनशन पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि दबंगों ने रास्ते पर अवैध रूप से पक्का चबूतरा बना लिया है. पीड़िता इससे पहले सीएम और पीएम से भी शिकायत कर चुकी है. कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित महिला ने आमरण अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है.

पीड़ित महिला से बातचीत.

ये है पूरा मामला
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के अहिरुआ राजारामपुर गांव निवासी मिथलेश कुमारी के घर जाने वाले रास्ते को गांव के ही रामदत्त, विनोद, रामशरन ने जबरन कब्जा कर बंद कर दिया. दबंगों ने रास्ते में पक्का चबूतरा बना लिया है. इससे मिथलेश कुमारी के घर जाने का रास्ता बंद हो गया है. पीड़िता ने रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर पुलिस, डीएम, एसडीएम के साथ ही पीएम और सीएम तक को शिकायती पत्र भेजे हैं.

आमरण अनशन पर बैठी पीड़िता
सीएम और पीएम से गुहार लगाने के बावजूद पीड़िता की सुनवाई नहीं हुई. मामले में कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित मिथलेश कुमारी सोमवार को छिबरामऊ तहसील में आमरण अनशन पर बैठ गई. पीड़िता ने बताया कि जब तक उनके घर का रास्ता कब्जा मुक्त नहीं हो जाता, वह तब तक आमरण अनशन पर बैठी रहेगी.

दबंग कर चुके हैं मारपीट
पीड़िता ने बताया कि उसने रास्ते पर कब्जा करने का विरोध किया तो दबंगों ने उसे पीट दिया. मारपीट में उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी. करीब नौ टांके भी लगे थे. पीड़िता ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details