उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भैंस बांधने को लेकर हुआ विवाद, महिला पर किया वार - कन्नौज हिंदी खबरें

कन्नौज में भैंस बांधने को लेकर शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. भैंस बांधने का विरोध करने वाले पक्ष ने एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.

महिला हुई घायल
महिला हुई घायल

By

Published : Jan 9, 2021, 6:29 PM IST

कन्नौज:तालग्राम थाना क्षेत्र के पिडारी खेड़ा गांव में मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें दबंगों ने महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के पति ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

शनिवार को तालग्राम थाना क्षेत्र के पिडारी खेड़ा गांव में धनदेवी की भैंस घर के दरवाजे पर बंधी थी. किसी तरह भैंस खुलकर गांव के सर्वेश के घर के पास चली गई. महिला की बेटी भैंस को पकड़ कर फिर से दरवाजे पर बांधने लगी. तभी सर्वेश, सोनू और जितेंद्र ने महिला की बेटी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. धनदेवी ने गाली देने का विरोध किया. इस पर दबंगों ने धारदार हथियार से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों ने चीख पुकार सुनकर बचाने आए पति बादाम सिंह व अन्य परिजनों को भी जमकर पीटा. मारपीट में महिला को गंभीर चोटें आई.

पुलिस ने शुरू की जांच

ग्रामीणों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. परिजन घायल महिला को तालग्राम थाना लेकर पहुंचे. पीड़िता के पति ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details