उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों की लड़ाई में महिला बनी थी दर्शक, फिर जो हुआ उससे सब रह गए हक्के-बक्के

यूपी के कन्नौज में दो पक्षों में हो रही लड़ाई देखना एक महिला को महंगा पड़ गया. दरअसल, दो पक्षों में लड़ाई के दौरान चली गोली वहां दर्शक बनकर खड़ी एक महिला को जा लगी. गोली लगते ही महिला वहीं गिर गई. जिसे आनन-फानन

दो पक्षों की लड़ाई में महिला बनी थी दर्शक
दो पक्षों की लड़ाई में महिला बनी थी दर्शक

By

Published : Aug 29, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 4:58 PM IST

कन्नौज:जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लिलुइया गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने गोली चला दी. गोली घर के बाहर खड़ी होकर विवाद देख रही महिला को लग गई. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर हालत में पति ने पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने घायल महिला को कानपुर रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लिलुइया गांव निवासी अलकेश का दूसरे गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. रविवार को तीन अज्ञात लोगों ने लिलुइया गांव में आकर अलकेश के साथ गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया. विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद में चली गोली घर के बाहर अपने चबूतरे पर बैठकर झगड़ा देख रही रमाकांति (50) को लग गई. गोली लगने से रमाकांति खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ी. गोली चलने की आवाज सुनकर भागते हुए परिजन मौके पर पहुंचे. पति रामकरन ने गंभीर हालत में पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. महिला की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया.

महिला को लगी गोली

गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने विवाद कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. घायल महिला के पति रामकरन ने बताया कि कुछ लोग किसी दूसरे गांव से आए थे. उसके घर के बाहर विवाद कर रहे थे. उसकी पत्नी रमाकांति घर के बाहर बैठकर विवाद देख रही थी. विवाद के दौरान एक ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से वह घायल हो गई. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-महिलाओं के नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर, गांव-गांव जाकर सुनी जाएंगी शिकायतें

Last Updated : Aug 29, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details