उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: जिला अस्पताल की लापरवाही, महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म - कन्नौज ताजा खबर

यूपी के कन्नौज में जिला अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के गेट के पास फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स रूम को अंदर से बंद करके सो रही थी.

etv bharat
महिला ने आधी रात को फर्श पर दिया बच्चे को जन्म.

By

Published : Jan 25, 2020, 12:37 PM IST

कन्नौज:जिला अस्पताल की महिला विंग के स्टाफ की लापरवाही का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर रात प्रसव पीड़ा से परेशान प्रसूता को किसी ने अस्पताल में भर्ती तक नहीं किया. परिजन इधर-उधर नर्सों को ढूढ़ते रहे. इस बीच गर्भवती महिला सर्दी से ठिठुरती रही और अस्पताल के गेट की फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. प्रसूता की चीख सुनकर अस्पताल में मौजूद अन्य तीमारदार मौके पर पहुंच गए. इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन सोता रहा. इस लापरवाही पर जिला अस्पताल के सीएमएस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है.

महिला ने आधी रात को फर्श पर दिया बच्चे को जन्म.
  • जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया शेखाना निवासी चांदबाबू की पत्नी शाइन को रात करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी.
  • इसको लेकर परिजन पीड़िता को जिला अस्पताल की महिला विंग पहुंचे.
  • जहां पर स्टाफ नर्स रूम को अंदर से बंद करके सो रही थीं.
  • परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसके बावजूद नर्स ने दरवाजा नहीं खोला.
  • परिजन पीड़िता को भर्ती कराने के लिए नर्स और चिकित्सकों को तलाशते रहे.
  • इसी बीच प्रसव पीड़ा से परेशान शाइन ने अस्पताल की फर्श पर बच्चे को जन्म दे दिया.
  • पीड़िता के चीखने पर अस्पताल के अंदर मौजूद तीमारदारों ने इस बात की सूचना नर्स को दी.
  • इसके बाद वॉर्ड से बाहर निकलीं नर्सों ने प्रसूता को भर्ती कर उपचार शुरू किया.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: बस हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, लगाए यह गंभीर आरोप

शुक्रवार रात में 12 बजे एक महिला आई थी. लिफ्ट तक पहुंचते-पहुंचते रास्ते में ही डिलीवरी हो गई. उसको समय नहीं मिला, क्योंकि वह लेट आई. अगर घर से जरा जल्दी चली होती तो ऐसा नहीं होता.
- डॉ. उमेश चंद्र चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल, कन्नौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details