कन्नौजः ससुराल वालों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने और घर से निकालने की शिकायत करते हुए एक महिला ने गुरसहायगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद से ही उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे थे. जब उनकी मांग पूरी करने में मायके वालों ने असमर्थता जताई तो उन्होंने मारपीट कर घर से निकाल दिया.
कन्नौजः ससुराल वालों पर महिला ने दर्ज करायी दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट - dowry harassment case
कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली में एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. युवती का आरोप है कि उसके ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकाल दिया है.
महिला संगम का मायका गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तहसीलपुर ठठिया गांव में है. उसकी शादी कानपुर जनपद के चौबेपुर क्षेत्र के कुर्मी खेडा गांव के रहने वाले विमलेश पुत्र स्वामीनाथ के साथ हुई थी. संगम का आरोप है कि उसके मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज देकर शादी की थी, लेकिन इतने दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे.
इसी कारण शादी के तुरंत बाद से ही वह लोग उत्पीड़न करने लग गए थे. जब पिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जता दी तो ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.