कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक और साइकिल में टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
रविवार को कन्नौज से दिल्ली की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुर गांव के सामने बाइक और साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में सपाखेड़ा गांव निवासी मूलचंद्र पुत्र राजाराम, रायपुर गांव निवासी इंद्रेश पुत्र कमलेश और झबरा नगला गांव निवासी आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, झबरा नगला गांव निवासी प्रेमा देवी पत्नी दयाराम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.