उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

कन्नौज में राजकीय महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने काटा हंगामा.
परिजनों ने काटा हंगामा.

By

Published : Jun 10, 2021, 7:37 PM IST

कन्नौज:छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित राजकीय महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने लापरवाही व गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर जमकर अस्पताल में हंगामा काटा. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. बाद में परिजन बिना कोई काननू कार्रवाई किए बगैर ही शव को लेकर वापस गांव लौट गए.

ये है मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव निवासी नंहे की पत्नी नीलम(27) गर्भवती थी. गुरूवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने कस्बा स्थित राजकीय महिला अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था. प्रसव के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ दिया. नीलम की मौत की खबर मिलते ही अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही व गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

बिना कार्रवाई किए वापस लौट गए परिजन
हंगामा बढ़ता देख डॉक्टरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. बाद में परिजन बिना कोई काननू कार्रवाई किए ही शव को वापस घर लेकर चले गए. शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.

खून की कमी के चलते प्रसूता को कर दिया था रेफर
अस्पताल में तैनात डॉ. अजय पाल ने बताया कि महिला प्रसव के लिए अस्पताल आई थी. जांच में महिला में खून की कमी पाई गई थी. जिस पर महिला को रेफर कर दिया गया था. लेकिन परिजन खुद की गाड़ी आने पर महिला को ले जाने की जिद पर अड़े थे. जिससे महिला की हालत बिगड़ने से मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं-सिपाही ने मासूम बच्चे को मारा डंडा, परिजनों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details