कन्नौजः विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के मिघौली गांव में अचानक बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से पूरे घर में करंट दौड़ गया. घर में खाना बना रही महिला करंट की चपेट में आ गई. इससे उसकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग लग गई. हादसे में अन्य परिजन बाल-बाल बच गए.
कन्नौजः शॉर्ट सर्किट से घर में फैला करंट, महिला की मौत - शॉर्ट सर्किट से घर में फैला करंट
कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को घर में करंट उतरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिघौली गांव निवासी सीमा के घर में सोमवार को शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पूरे घर में करंट फैल गया. इस दौरान वह रसोई घर में खाना बना रही थी. शॉर्ट सर्किट होने पर बिजली के उपकरण बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बाकी के अन्य सदस्य भी बाल-बाल बच गए. घर में करंट फैलने की जानकारी होने पर किसी तरह से मेन सप्लाई बंद कर घर में फैले करंट को रोका गया. परिजनों ने रसोईघर में महिला का शव पड़ा देखा तो कोहराम मच गया. इल दौरान ग्राम प्रधान रामेन्द्र सिंह फौजी ने अन्य लोगों के साथ शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया. महिला की मौत के बाद उसके मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.